■ क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातें बढ़ीं, अपराधियों की तलाश जारी
सीतापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। चोर एवं लुटेरे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। सोमवार की रात राधापुर में व्यवसायी के घर घुसे हथियारबंद नकाबपोशों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है इधर चोरी की एक और घटना में चोरो ने ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोला।
चोर ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दराज में रखा नकदी रकम पार कर दिया। इस घटना को अंजाम देने चोर कार में बैठकर ग्राहक सेवा केंद्र आए थे। जहां चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कार में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम उलकिया में घर के अंदर संचालित ग्राहक सेवा केंद्र मे देर रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोलते हुए दराज के अंदर रखे नकदी 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद इस घटना के दौरान चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। ताकि इस मामले में उनकी पहचान नहीं हो पाए। जिस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने धावा बोला था उस दौरान घर के सारे सदस्य सो रहे थे। सुबह जब सोकर उठे तब उन्हें इस घटना की जानकारी लगी।
ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करने वाले चोर ज्यादा उम्र के नही लग रहे है। मजे की बात ये है कि चोर इस घटना को अंजाम देने कार में सवार होकर आए थे। जो चोरी करने के बाद कार में बैठकर सीतापुर की ओर फरार हो गए। चोरों के कार की पहचान राधापुर में लगे सीसी टीवी कैमरे में भी हुई। जिसमें वे तेज गति से सीतापुर की ओर भागते नजर आ रहे है। इस घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विवेक गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 331(4)एवं 305 (ए)के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी खोज में जुटी हुई है।
लुटेरों का अब तक नहीं लगा पता
राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल के यहां लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों का दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नही लग सका है। पुलिस की टीम समेत क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल की टीम लुटेरों की तलाश में लगी हुई है। इसके बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है।
पखवाड़े भर के अंदर जिस अंदाज में लुटेरों के गिरोह ने नवापारा समेत राधापुर में अपने मंसूबो को अंजाम दिया है। उससे क्षेत्र की जनता में एक भय का माहौल निर्मित हो गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है।