सरगुजा @thetarget365 : बलरामपुर जिले में गुरुवार शाम बारिश के दौरान गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई एवं उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान गाज गिरने से दोनों चपेट में आ गए। देर शाम से सम्भाग भर में मौसम खराब हो गया था।
फसल और सब्जियों को नुकसान
सम्भाग के जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां आम, महुआ, कटहल, मुनगा के साथ सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है। सरगुजा संभाग में अभी महुआ का मौसम है। पूरे संभाग में जमकर महुआ गिर रहा है। ओला गिरने से महुआ की फसल को भारी नुकसान का अनुमान है। वहीं आम के बौर में अंबियां लगी हुई हैं। बारिश से आम एवं गेंहूं की फसल को फायदा होगा, लेकिन ओले गिरे तो आम के साथ महुआ एवं सब्जी की फसल को भारी नुकसान का अंदेशा बना हुआ है।