बलरामपुर @thetarget365 भोले-भाले ग्रामीण को लॉटरी लगने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को चौकी बरियों पुलिस ने उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी गोलू अहिरवार पिछले 9 वर्षों से फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
जानकारी अनुसार मनोज कुमार यादव, निवासी ग्राम खुखरी, चौकी बरियों, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों ने मोबाइल फोन के माध्यम से लॉटरी का झांसा देकर ₹1,85,800 की ठगी की। यह रकम विभिन्न किश्तों में बैंक खाता नंबर 35073282220 एवं 34250979223 में ट्रांसफर करवाई गई थी।
पहले ही एक आरोपी हो चुकी है गिरफ्तार
चौकी बरियो, थाना राजपुर में धारा 420, 120बी, 34 भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पहले ही जांच में तकनीकी सहायता से मोबाइल नंबर 95169-98093 और 73094-20233 ट्रेस किए गए थे, जिससे आरोपी की पहचान हुई। इस प्रकरण में पहले ही आरोपी संगीता इनवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। लेकिन मुख्य आरोपी गोलू अहिरवार गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार था।
9 वर्षों से पुलिस के चंगुल से बचता रहा आरोपी
घटना के बाद से गोलू अहिरवार पिता मनोज अहिरवार 30 वर्ष, निवासी मोहल्ला गांधीगंज, थाना मउरानीपुर, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार उसकी तलाश की, लेकिन वह हर बार बच निकलता रहा।
अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने इस मामले को नए सिरे से देखने का निर्देश दिया और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईमानुएल लकड़ा द्वारा टीम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।
उत्तर प्रदेश में मिली आरोपी की लोकेशन
तकनीकी निगरानी और मैन्युअल जांच के आधार पर आरोपी की लोकेशन झांसी, उत्तर प्रदेश में मिली। इसके बाद 22 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने झांसी पहुंचकर आरोपी गोलू अहिरवार को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिवत पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद बलरामपुर लाया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, सउनि कृष्णानंद सिंह, प्रधान आरक्षक ईश्वर प्रताप सिंह और आरक्षक रंजीत गुप्ता का विशेष योगदान रहा।