अंबिकापुर @thetarget365 हर वर्ष की भांति इस वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ, जिससे स्थानीय जनता में निराशा है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/1HdfLud5sT/
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट महोत्सव सरगुजा और मैनपाट की पहचान बन चुका था, जिससे पूरे प्रदेश में इस क्षेत्र का नाम ऊंचा हो रहा था। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाकी जिलों में सभी महोत्सव आयोजित हुए, लेकिन सरकार की प्राथमिकता में सरगुजा मैनपाट नहीं था, इसलिए इस बार कार्निवाल महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ।
दूसरी ओर, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने महोत्सव नहीं होने की वजह चुनाव और आचार संहिता को बताया। उन्होंने कहा कि तिथि तय न होने के कारण दिक्कतें आईं, लेकिन अभी भी चर्चा जारी है। उन्होंने इसे पूरी तरह से स्थगित मानने से इनकार करते हुए संकेत दिए कि आगे इसे आयोजित किया जा सकता है।
मैनपाट महोत्सव को लेकर सियासत गर्म हो गई है। जहां कांग्रेस इसे सरकार की उदासीनता बता रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल के नेता इसे प्रशासनिक और चुनावी बाध्यता मान रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसे लेकर क्या फैसला लिया जाता है।