बिलासपुर@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत ही गई। घटना उस समय हुई जब आरक्षक राम नारायण अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। हादसा सेंदरी क्षेत्र के पास हुआ, जहां एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, राम नारायण पुलिस लाइन में पदस्थ थे और रोज की तरह ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सेंदरी के पास अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।