मुंबई@thetarget365 : लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 का ताज आखिरकार पश्चिम बंगाल की 24 वर्षीय मानसी घोष के सिर सज गया। रविवार, 6 अप्रैल 2025 को हुए ग्रैंड फिनाले में मानसी ने स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता और चैतन्य देवधे जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के साथ उन्हें 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी हासिल हुई।
फिनाले में 90s की धूम, मानसी की आवाज बनी विजेता-
इस सीजन का ग्रैंड फिनाले द ग्रेटेस्ट 90s नाइट थीम पर आधारित था, जिसमें मानसी की एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस ने जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया, जबकि आदित्य नारायण ने होस्ट की भूमिका निभाई। फिनाले में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन बतौर गेस्ट शामिल हुए, जिसने शाम को और यादगार बना दिया।
कौन हैं मानसी घोष?
पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसी घोष अपनी अनोखी गायकी और सुरों की जादूगरी के लिए जानी जाती हैं। उनकी यूनिक स्टाइल और भावपूर्ण प्रस्तुति ने पूरे सीजन में दर्शकों का प्यार बटोरा। 24 साल की उम्र में मानसी ने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिखाया कि वे इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने की काबिलियत रखती हैं।