यूपी@thetarget365 : उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी का फिर रिश्ता तार-तार हो गया। ‘नीले ड्रम’ वाली मुस्कान के बाद अब रविता ने अपने पति को खौफनाक मौत दी। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद पति के शव को सांप से 10 बार डसवाया। फिर दूसरे कमरे में जाकर सो गई। सुबह दावा किया कि सांप के डसने से पति की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बुधवार (16 अप्रैल) को PM रिपोर्ट आई तो पत्नी की करतूत का खुलासा हुआ।
सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) मजदूरी करता था। शनिवार को अमित रोज की तरह काम से लौटकर रात 10 बजे घर आया। खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। पत्नी साजिश और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
अमित सुबह उठा नहीं तो घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे। देखा तो शरीर में कोई हलचल नहीं थी।घर वालों ने हिलाया तो तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला। घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया। परिजन अमित को डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
अमित के शरीर पर 10 जगह सांप के काटने के निशान मिले। परिजन को लगा कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने तो पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है।
पुलिस ने सख्ती से पूछा तो खुला मुंह
शक के आधार पर पुलिस ने पहले अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप का नाम बताया। दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
8 साल पहले हुई थी शादी
मुजफ्फरनगर निवासी रविता की शादी आठ साल अमित से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे- एक बेटा और दो बेटियां हैं। SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- पूछताछ में दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। जिस वाइपर सांप से अमित को डसवाया गया, वह बेहद जहरीला होता है। उसके डसने से बचने की संभावना बहुत कम होती है।