बलरामपुर @thetarget365 : जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में वाड्रफनगर एसडीएम नीरनिधि नंदेहा की निजी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर उस समय हुआ जब एसडीएम समय-सीमा की बैठक में शामिल होने बलरामपुर आ रहे थे।
जानकारी अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने और सड़क की स्थिति खराब होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एसडीएम नीरनिधि नंदेहा और वाहन चालक दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। यह घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
पुलिस द्वारा वाहन की स्थिति और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल एसडीएम और चालक को किसी चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी है।