पहलगाम @thetarget365 : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के भी कई लोग फंस गए हैं। फिलहाल सुरक्षा बल के जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला है। जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी होने के कारण सभी लोगों को श्रीनगर में रुकवाया गया है। चिरमिरी से शिवांश जैन, लक्की पराशर, हैप्पी बडवान, कुलदीप, अरविंद अग्रवाल फंसे हैं।
सभी के साथ उनकी पत्नियां और बच्चे भी हैं। सभी चिरमिरी के हल्दीबाड़ी और बड़ी बाजार इलाके के रहने वाले हैं। वहीं जनकपुर और केल्हारी के भी 2 परिवार के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद उनके घर में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। सभी लोग पुलगांव क्षेत्र में रुके हुए हैं और उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना की जा रही है।
संदिग्ध आतंकियों के तस्वीर वायरल

पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों के स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है। एजेंसियों का कहना है कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। स्केच में दिख रही तस्वीरों में से कौन किस संदिग्ध की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।