सूरजपुर @thetarget365 : जिला पंचायत भवन सूरजपुर में आज गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक धुआं उठता देखा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद कार्यालय कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
30 से अधिक कंप्यूटर, फाइलें और रिकॉर्ड जलकर खाक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग में 30 से अधिक कंप्यूटर सिस्टम, दर्जनों महत्वपूर्ण फाइलें, फर्नीचर और डिजिटल डिवाइसेज़ पूरी तरह जल गए। लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति नष्ट हो गई है। विशेष रूप से चिंता का विषय यह है कि जिन फाइलों में जनकल्याणकारी योजनाओं, पंचायत अनुदानों, निर्माण कार्यों और वित्तीय स्वीकृतियों से जुड़ा महत्वपूर्ण रिकॉर्ड था, वे भी राख हो चुके हैं।
शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह, लेकिन लापरवाही के संकेत
अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया है, लेकिन यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतना अहम सरकारी भवन फायर सेफ्टी उपकरणों से लैस क्यों नहीं था? क्या समय-समय पर इलेक्ट्रिकल जांच की गई थी? यदि की गई थी, तो फिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?
प्रशासनिक कार्यों पर पड़ेगा असर
सूत्रों के अनुसार, कई योजनाओं की मंजूरी से जुड़ी मूल फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड इस हादसे में नष्ट हो गए हैं। इससे भविष्य में प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय पारदर्शिता पर असर पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संभावना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा घटना की जांच के आदेश जल्द ही दिए जाएंगे।