Dhirendra Shastri viral Video @Thetarget365 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। 26 लोगों की निर्मम हत्या को लेकर सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का उबाल देखने को मिल रहा है।
हालांकि भारत सरकार ने कुछ सख्त एक्शन लिए हैं जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खराब है। वहीं, इस बीच बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत पर होने वाले हमले की जानकारी पहले ही देने की बात कह रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग धीरेंद्र शास्त्री को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब भारत में इंटेलिजेंस की जरूरत नहीं?
वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने देश के रक्षा मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हम तो भारत के रक्षा मंत्री से भी कहेंगे कि हमारी शक्ति का सदुपयोग करें। हम आधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी तो नहीं बन सकते, लेकिन हमारे पास जो चेतना है, हनुमान जी की जो कृपा है, उसका राष्ट्रहित में उपयोग किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कहां, कौन सी और क्या संभावित घटनाएं हो सकती हैं, इस पर हमारी शक्ति का उपयोग किया जाए, लेकिन यह सब गोपनीय तरीके से हो। अगर हम खुलकर बताएंगे तो कोई हमें ही उड़ा देगा। हम भारत के लिए भी अब काम शुरू कर रहे हैं, राष्ट्रहित के लिए, जिससे देश का भला हो। सिर्फ ‘मन की बात’ कर देने से देश का भला नहीं होने वाला।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह क्लिप कब की है। इस वायरल वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ज्यादातर लोगों ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को ऐसे गंभीर मुद्दे पर खामोश रहने की सलाह दी है। वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर उनके पास ऐसी शक्तियां थीं तो उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की भविष्यवाणी क्यों नहीं की?