Petrol Diesel Price Latest News Today @Thetarget 365 : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव का दौर लगातार देखने को मिल रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। इसी के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते दिनों कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद ये माना जा रहा है कि 1 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कल अधिसूचना जारी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दाम में कल रात यानि 30 अप्रैल से 1.30 रुपए बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं केरोसिन की कीमत भी 1.35 रुपए बढ़ सकते हैं। बता दें कि हाल ही में यहां की सरकार ने पेट्रोल पर लेवी 8.02 रुपये बढ़ाकर 78.02 रुपए प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल पर लेवी 7.01 रुपए बढ़ा दी थी। हालांकि इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ा।
फिलहाल ब्रेंट क्रूड की कीमत 65.52 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 61.87 डॉलर प्रति बैरल पर बनी हुई है। ऐसा मुख्य रूप से बाजार में अधिक आपूर्ति की उम्मीदों और अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार्ता को लेकर अनिश्चितता के दबाव में हुआ है।
बता दें कि पाकिस्तान में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 254.63 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 258.64 रुपए है। हालांकि पिछले पखवाड़े में पेट्रोल की कीमत में 8.27 रुपए प्रति लीटर, हाई स्पीड डीजल में 96 रुपए प्रति लीटर और लाइट स्पीड डीजल में 7.21 रुपए प्रति लीटर की गिरावट की सिफारिश की थी। इसी प्रकार, नियामक प्राधिकरण ने केरोसिन तेल की कीमत में 7.21 रुपए प्रति लीटर की कमी की सिफारिश की थी।