Farmer Relief : अंबिकापुर शहर के नजदीक नवाबांध क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की खबर है। सड़क निर्माण के चलते जलमग्न हुए सौ एकड़ से अधिक खेतों में अब धान की फसल की उम्मीदें फिर से जगी हैं। यह सब संभव हो पाया है पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पहल से, जिनके निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर निजी संसाधनों से खेतों से जल निकासी की व्यवस्था करवाई।
शनिवार तड़के राकेश गुप्ता नवाबांध पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से कच्ची नाली खुदवाकर जल निकासी का मार्ग तैयार कराया। जहां ज़रूरत थी, वहां ह्यूम पाइप लगाकर अस्थायी पुलिया का निर्माण भी कराया गया, जिससे खेतों में भरे पानी को बाहर निकाला जा सके।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नवाबांध क्षेत्र में सड़क निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन निर्धारित प्रावधानों के बावजूद नाली का निर्माण नहीं किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि सैकड़ों एकड़ खेत बारिश के पानी से भर गए और तालाब में तब्दील हो गए। किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, जिससे निराश किसानों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से मदद की गुहार लगाई।
सिंहदेव के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निजी स्तर पर जल निकासी का काम शुरू किया गया। अब खेतों से पानी निकलने के बाद नवाबांध और कतकालो क्षेत्र के किसान समय पर धान की फसल ले सकेंगे।
इस कार्य में पारस राजवाड़े, पवन राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, सोहन राजवाड़े, हरिशंकर राजवाड़े, सरपंच नरेश सिंह, मुकुल राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, अरुण कुजूर, रामचरित राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहयोग दिया। किसानों ने सिंहदेव व उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रशासन चुप था, तब जनप्रतिनिधियों ने उनका साथ दिया।
Read More : Mansa Devi Temple : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत, कई घायल