Raipur flooding : बीती रात रायपुर में 134 मिमी बारिश के बाद सड़कों, कॉलोनियों और निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया। यह घटना 12 साल बाद घटी है, जिससे रायपुर और आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया। खासकर, डोंगर क्षेत्र और कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। इसके अलावा, दलदल सिवनी इलाके में तेज बहाव में बहते हुए एक कार नाले में गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि कार मालिक और चालक को समय पर बचा लिया गया।
जलभराव से घरों में फंसी लाश
कुशालपुर में जलभराव के कारण एक वृद्ध महिला की लाश उसके घर में कई घंटे तक फंसी रही। गुढ़ियारी अंडरब्रिज में पानी भरने से यहां घंटों तक यातायात बाधित रहा। इसी तरह, रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य हिस्सों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में अवदाब सिस्टम की वजह से हुई मूसलधार बारिश
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर बना अवदाब (मजबूत मौसम सिस्टम) पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कारण बना। इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश भर में मूसलधार बारिश हुई और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई।
जलभराव से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव की वजह से कॉलोनी के सैकड़ों लोग नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपने इलाके में जलभराव से परेशान होकर सड़क को बंद कर दिया। हालांकि, प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया और यातायात फिर से सामान्य हुआ।
बैलेंस बिगड़ने से गिरा एक्टिवा सवार
प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव की वजह से सड़कों पर जमा पानी में एक्टिवा सवार का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि बारिश के कारण सड़क सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे नागरिकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रामानुजगंज में मकान ढहा, बच्ची की मौत
रामानुजगंज नगर पालिका के वार्ड 13 में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मकान के मलबे में दबने से यह दर्दनाक घटना हुई, जिससे इलाके में दुख की लहर दौड़ गई।
दंतेवाड़ा में एनीकट के बहाव में पिता-पुत्र बहे, बेटे को बचाया गया
दंतेवाड़ा के बारसूर बाजार के पास मुचनार के आश्रित झारावाया गांव में एक पिता और उसका आठ वर्षीय पुत्र मांडर नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तेज बहाव में दोनों बह गए, जिसमें बेटे को तो बचा लिया गया, लेकिन पिता का अब तक कोई पता नहीं चला है। यह हादसा नाले के पानी के अचानक बढ़ने के कारण हुआ।
राहत की उम्मीद: बारिश में कमी आएगी
हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर बना अवदाब अगले 24 घंटों में पश्चिम की ओर बढ़ेगा और कमजोर हो जाएगा। इसके कारण, प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। हालांकि, 27 जुलाई को कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
Read More : Gariaband blast case : गरियाबंद विस्फोट मामले में NIA ने दो नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया