■ मधुबन होटल में सम्पन्न हुई अंतिम बैठक, समिति ने की भव्य आयोजन की अपील
अंबिकापुर@thetarget365 : हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर श्रीराम सेना द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा की अंतिम बैठक आज 31 मार्च को मधुबन होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया और इसे भव्य व आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की।
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन का आह्वान
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि शोभायात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकले। समिति ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस सनातनी रैली को सफल बनाएं।
आकर्षक झांकियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहेगा विशेष आकर्षण
शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां नगरवासियों को देखने को मिलेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से—
✅ आदियोगी की झांकी
✅ श्रीराम जी की विशाल मूर्ति का दिव्य दर्शन
✅ मोनू एंड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
✅ भाटापारा का प्रसिद्ध धुमाल प्रदर्शन
✅ माँ महामाया प्रांगण में संजय सुरीला का भक्तिमय संगीत कार्यक्रम
4 अप्रैल को दुर्गा मंदिर से होगा शुभारंभ
शोभायात्रा 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे दुर्गा मंदिर से आरंभ होगी और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए माँ महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ संपन्न होगी। समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस भव्य शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाएँ।