अंबिकापुर@thetarget365 : भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, चोपड़ा पारा में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संध्या को बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें भगवान महावीर के जीवन, शिक्षाएं एवं अहिंसा के सिद्धांतों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की विद्या दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रमाणिक पाठशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। “भक्ति जब सुरों से निकलकर कदमों में उतरती है, तब वह नृत्य बन जाती है” — इस विचार को साकार करते हुए बच्चों ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके पश्चात भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति हुई, जिसमें बच्चों ने भगवान के आदर्शों, त्याग और सत्य-अहिंसा के संदेश को जीवंत किया। कार्यक्रम का समापन धार्मिक भजनों के साथ हुआ।
शोभायात्रा का भव्य आयोजन
भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समाज द्वारा संयुक्त रूप से आज गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। “जियो और जीने दो” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाते हुए शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी।
देवीगंज मार्ग पर टुटेजा मेडिकल के संचालक महेन्द्र टुटेजा द्वारा भगवान महावीर की आरती कर श्रद्धा के साथ स्वागत किया गया, वहीं आनंद हीरो के संचालक प्रदीप गुप्ता द्वारा शोभायात्रा का फल वितरण कर अभिनंदन किया गया।
नगर के विभिन्न स्थलों पर जैन परिवारों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया तथा आचार्य श्री १०८ विद्यसागर महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया गया।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, राजेश जैन, महावीर जैन, डॉ. एम. के. जैन, अनिल कुमार जैन, किशोर जैन, राहुल जैन, अतुल जैन, रामू जैन, विक्रांत जैन, विक्रम जैन, ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
महिलाओं में अंजू गोयल, सुनीता जैन, अलका जैन, सुषमा जैन, काकुल जैन, रूबी जैन, रुचि जैन एवं रीनू जैन ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। पाठशाला के छात्र-छात्राओं में अक्षिता जैन, आरवी जैन, रवि जैन, रक्षिता जैन, अर्थ जैन एवं आराध्या जैन की प्रस्तुतियाँ विशेष सराहनीय रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संपूर्ण जैन समाज का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।