उदयपुर @thetarget365 सूरजपुर-कोरबा जिले में सूरजपुर बार्डर पर ग्राम तारा के पुटा घाट पर सुबह यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार से हाहाकार मच गया।
अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर गुरुवार को सुबह 7:50 पर जनता बस क्रमांक सीजी 29बी 0106 सूरजपुर से रवाना होकर अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग होते हुए बिलासपुर जा रही थी। इस दौरान कोरबा की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमएच 7845 ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हाइवा चालक द्वारा एक और ट्रेलर को ठोकर मार अनियंत्रित होकर बस के साथ सड़क से नीचे पलट गया। दुर्घटना में बस में बैठे लगभग 30 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची तारा पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में किसी की मरने की खबर नहीं है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का किसी का पैर टूटा है तो किसी का हाथ तो किसी का सिर में चोट है। गंभीर रूप से घायलों को मदद के लिए मौके पर पुलिस ने उपचार संबंधी हर संभव प्रयास किया। दुर्घटना के बाद करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसी एक युवती को बाहर निकला गया।