जशपुर @thetarget365 जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत कोतबा चौकी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 क्विंटल गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ब्रेजा वाहन, फर्जी आधार कार्ड और चार अलग-अलग वाहनों के नंबर प्लेट बरामद किए हैं। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरखुरिया निवासी चैतन्य यादव सफेद रंग की ब्रेजा कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुए लुड़ेग में खपाने वाला है। तस्कर वाहन में हूटर लगाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। इस सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना कर राजाआमा पुलिया के पास सघन नाकाबंदी की गई।
तेज रफ्तार से भाग रहा था तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार वाहन चालक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम चैतन्य कुमार यादव बताया। संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें डिक्की और बीच की सीट से 4 प्लास्टिक बोरों में भरा 1 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।
फर्जी दस्तावेज और हूटर लगा वाहन बरामद
तलाशी के दौरान वाहन में 2 सेट में 4 अलग-अलग नंबर प्लेट (ओडिशा और झारखंड पासिंग) मिले, जो तस्करी में उपयोग किए जा रहे थे। इसके अलावा, वाहन में हूटर भी लगा हुआ पाया गया, जिससे आरोपी पुलिस को गुमराह कर सकता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया।
ओडिशा से जशपुर में सप्लाई करने की फिराक में था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह ओडिशा से गांजा तस्करी कर जशपुर जिले में खपाने की योजना बना रहा था। आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट और 119(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।