बालोद@thetarget365 : बालोद जिले के कलंगपुर गांव से छुट्टी पर घर लौटे सेना के जवान शेजसिंह मंडावी (25) पिछले 28 दिनों से लापता हैं। वह कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात थे और बीमार पिता के इलाज के लिए 2 फरवरी को घर आए थे। लेकिन 6 मार्च को अचानक घर से निकले और फिर वापस नहीं लौटे।
घर में छोड़ गए फोन और दस्तावेज
परिजनों के मुताबिक, शेजसिंह अपने तीन-चार मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज घर में ही छोड़ गए हैं। वह जाते समय सिर्फ स्पोर्ट्स ड्रेस में निकले थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कहा था कि वह काम पर जा रहे हैं, लेकिन वहां भी नहीं पहुंचे।
बीमार पिता की हालत बिगड़ी, मां कर रही दुआ
बेटे की गुमशुदगी से परिवार सदमे में है। शेजसिंह के पिता की तबीयत लगातार बिगड़ रही है, वहीं उनकी मां बेटे की सलामती के लिए रो-रोकर दुआ कर रही है।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, प्रशासन से मदद की गुहार
परिजनों ने 10 मार्च को रनचिराई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। जवान की तलाश के लिए अब परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है और कलेक्टर को आवेदन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द कदम उठाकर जवान को खोजने में मदद करनी चाहिए।