सीतापुर (सरगुजा)। नेशनल हाईवे पर देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत बैल की मौत हो गई। वही इस हादसे में बैल का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम टोकोपारा निवासी 35 वर्षीय मुमताज खान आ लियाकत खान रायगढ़ जिले के चरखापारा मवेशी बाजार से दो नग बैल लेकर पैदल घर जा रहा था।सोमवार की रात पौने नौ बजे जब वो गुतुरमा पहुँचा तभी नेशनल हाईवे क्र-43 में एक तेज रफ्तार बाइक उसे ठोकर मारते हुए बैल से जा टकराया। इस टक्कर से बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैल मालिक समेत बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 112 वाहन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 19 वर्षीय आहवान किंडो आ संतलाल किंडो निवासी गाडाबहरी उलकिया की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बैल मालिक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर कर दिया गया।परिजनों के अनुसार गंभीर रूप से घायल मुमताज की हालत नाजुक बनी हुई है। जो निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद मृत युवक के घर मे मातम छा गया है।