धमतरी@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी दुर्गेश कठोलिया की संदिग्ध मौत के बाद थाना प्रभारी सन्नी दुबे पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने टीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा करते हुए टॉर्चर के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी। पीड़ित किसानों का आरोप था कि दुर्गेश ने ऊंचे दामों पर धान खरीदने का झांसा देकर उनसे धान लिया, लेकिन पैसे देने की बजाय मोबाइल बंद कर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे 31 मार्च को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया था।
रिमांड के दौरान दुर्गेश की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह हार्ट अटैक से हुई स्वाभाविक मौत थी, लेकिन परिजनों ने इसे पुलिस की पिटाई का नतीजा बताया। जिला अस्पताल के बाहर हंगामे के बाद मामला गरमा गया, जिसके चलते एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सन्नी दुबे को सस्पेंड कर दिया।