बलरामपुर-रामानुजगंज @thetarget365 : जिले के त्रिकुण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी डिण्डो के बेलसर गांव के जंगल में शिकार के दौरान हुई एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मगर साय, निवासी बेलसर ने चौकी डिण्डो में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र मुकेश गोड़ अपने साथी राजेन्द्र पण्डो के साथ जंगली सुअर और कोटरी का शिकार करने पुरानपानी जंगल गया था। इस दौरान राजेन्द्र पण्डो द्वारा भरमार बंदूक से फायरिंग करते समय मुकेश गोड़ के पीठ में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर एसडीओपी रामानुजगंज के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पूछताछ में सामने आया कि राजेन्द्र पण्डो, रामलखन पण्डो, शंकर पण्डो, विंध्याचल कोड़ाकू और मृतक मुकेश गोड़ सभी भरमार बंदूक के साथ शिकार के लिए गए थे। घटना के समय फायरिंग के दौरान मुकेश अचानक राजेन्द्र के सामने आ गया, जिससे गोली उसे लग गई।
पढ़ें संबंधित खबर..
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के पास अवैध हथियार थे, जो टेम्पू उर्फ रामनरेश पण्डो द्वारा खरीदे गए थे। पूछताछ में टेम्पू पण्डो ने स्वीकार किया कि उसने ये भरमार बंदूकें सोहराब अंसारी निवासी दुधवल, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड) से खरीदी थीं।
पुलिस ने घटनास्थल से एक भरमार बंदूक बरामद कर उसे निष्क्रिय किया तथा आरोपियों के कब्जे से अन्य हथियार भी जब्त किए। सभी आरोपियों राजेन्द्र पण्डो, शंकर पण्डो, रामलखन पण्डो, विंध्याचल कोड़ाकू, टेम्पू उर्फ रामनरेश पण्डो और सोहराब अंसारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 105 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और अवैध हथियारों के स्रोत की भी जांच की जा रही है।