★ वर्ष 2023 में उधार रकम माँगने से हुए वाद विवाद में आरोपी द्वारा मृतक को डंडा एवं टांगिया से मारकर शव को पत्थर एवं रस्सी से बांधकर कुएं में फेकने की घटना में था शामिल
अंबिकापुर (thetarget365)। बीती रात इलाज के लिए केंद्रीय जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा विचाराधीन कैदी जो फरार हो गया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
केंद्रीय जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी संजीव दास उर्फ़ संजू को जेल चिकित्सक के परामर्श अनुसार ईलाज के लिए बुधवार देर शाम 7 बजे केंद्रीय जेल से जिला अस्पताल अंबिकापुर एम्बुलेंस से ले जा रहे थे। एम्बुलेंस वाहन के गेहूं बाड़ी मोड़ के पास पहुंचने पर मोड़ होने के कारण वाहन धीमा होने पर उक्त विचाराधीन बंदी संजीव दास उर्फ़ संजू जेल प्रहरियो की अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने पर सरगुजा पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना/चौकियो को अलर्ट जारी किया गया था। साथ ही आसपास के सीमावर्ती जिलों एवं क्षेत्रों में भी घटना की सूचना देकर पुलिस बल को अलर्ट किया गया था।
इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार आरोपी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल मांग कर अपने परिजन से संपर्क किया गया है। उक्त मोबाइल धारक की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सम्बंधित व्यक्ति तक पहुंच कर पूछताछ कर आसपास के क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही थी एवं अन्य टीम द्वारा जेल से पूर्व में छूटे कैदी एवं उनके निवास पर भी लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी थाना लुण्ड्रा अंतर्गत सेमरडीह ग्राम में अपनी बहन के घर जा छिपा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया। कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, उमाशंकर साहू, मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, वीरेंद्र पैकरा, जितेश सिंह, सुयश पैकरा, अशोक यादव, अतुल शर्मा शामिल रहे।