अंबिकापुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए। वहीं दूसरी ओर एमआरआई मशीन सहित अन्य उपकरणों को जल्द लगाने की स्वीकृति मिलने की बात भी कही है। स्वास्थ्य मंत्री ने 15 दिन पूर्व ही अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज सहित अस्पताल का निरीक्षण किया था और कमियों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे।
मेडिकल कालेज निरीक्षण के दौरान पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी से सवाल किया कि सरगुजा संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है, जवाब में स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भारी कमी है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स की खोज के लिए कलेक्टर्स को फ्री हैड किया गया है। मीडिया से स्वास्थ्य मंत्री ने कहां यदि आप लोगों को भी विशेषज्ञ डॉक्टर्स मिलते है तो स्वास्थ्य विभाग या मुझसे संपर्क करें। निरीक्षण के दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और भाजपा नेता आलोक दुबे भी मौजूद रहे।