अंबिकापुर (thetarget365)। अभाविप सरगुजा के कार्यकताओ ने आज यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सामने
पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए नारे भी लगाए।
अभविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों NTA की अनियमितता के चलते यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द किया गया। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने है इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नीट यूजीसी के परीक्षा में अनियमिता के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा भी पिछले दिनों रद्द हो गई है। अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी द्वारा बताया गया की एनटीए जैसी सरकारी संस्था के ऊपर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है।
शिक्षा मंत्रालय एवं संबंधित एजेंसियों से इस संबंध में स्थिति की त्वरित रूप से स्पष्ट करने एवं एनटीए की सुचिता के संदर्भ में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर के सामने अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर NTA का पुतला दहन किया।जिसमे मुख्य रूप से अविनाश मंडल, रोनी मिश्रा, आस्तिक सिंह, विवेक, लक्की, खिलेंद्र रजवाड़े, ओम मिश्रा, आयुष तिवारी, नैतिक, सूर्या, चांद, अंश, पृथ्वी, सत्येंद्र, आयुष, कृष्णा, पीयूष, माखन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।