अंबिकापुर @thetarget365 अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जघन्य हत्या के विरोध में TMC सरकार का पुतला दहन कर दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।
रविवार को शहर के अंबेडकर चौक पर एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। वहीं घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। गौरतलब है कि बीते दिनों कोलकाता में मेडिकल की छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुराचार और फिर उसकी हत्या कर दी गई, जिस मामले को लेकर कोलकाता सरकार द्वारा इसको आत्महत्या करार दिया गया। लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो इसको हत्या का करार देते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने बताया गया कि राष्ट्रीय आवाहन पर पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा अब तक आरोपियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में जिला मुख्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया है। संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग है कि घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अविनाश मंडल नगर सह मंत्री, आस्तिक सिंह, लकी सिंह, सृष्टि सिंह, रिया सिन्हा, विवेक राजवाड़े, योगांत दुबे, मयंक शुक्ला, हरीश राजवाड़े, विवेक, तुषार सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।