प्रतापपुर (सूरजपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतापपुर में कोरिया विभाग संयोजक निलेश नाविक, सूरजपुर जिला संयोजक अंकुर पटेल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप यादव के मुख्य आतिथ्य में कैंपस कार्यकारणी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने कालिदास महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। निलेश नाविक ने सभी छात्र छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद किसी भी राजनैतिक संगठन से संबंध नहीं रखता है यह एक स्वतंत्र छात्र संगठन है जो छात्रों की समस्याओं का समाधान करने सदैव से ही संघर्ष करता आ रहा है ।
इस दौरान महाविद्यालय कैंपस का गठन निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रदीप यादव ने किया जिसमे कालेज कैम्पस अध्यक्ष रिंकु नाविक, मंत्री बरत लाल, उपाध्यक्ष पूजा दूबे, कौशल्या, खुशबू ठाकुर, विकास नाविक, प्रीतम पटेल, नारायण पैकरा, मनोज राजवाड़े, नंदेश्वर यादव, सह मंत्री विमला सिंह, किरण नाविक, आशीष देवांगन नीरज नापित, अमन नाविक, नीलम, विवेक सोनी, कार्यालय मंत्री दयाशंकर आयम, एसएफडी प्रमुख दुर्गेश रजक, एसएफएस प्रमुख कुणाल मानिकपुरी, राष्ट्रीय कला मंच सैलेश, सीता सोन्हा, क्रीड़ा प्रमुख नरेंद्र सिंह, कार्यकारणी सदस्य अजय नाविक, श्रावण कुमार, देव कुमार, अनिमा प्रधान, राम धनी, दुलार साय पैकरा, किसन कुमार, अशोक कुमार, अमन पैकरा, ऋषभ श्रीवास्तव, मनीष नाविक, शिवम यादव, ओमप्रकाश यादव, सविता पैकरा, निरासो पैकरा, सरस्वती पैकरा, ममता, जया पैकरा, मनीषा आयम, सुनीता आयम, आशा, संजना, लक्ष्मी, निर्मला, चंचल, उर्मिला, आस्था पैकरा, रिया, अनुराधा सिंह, मीना सिंह, सहित अन्य को निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें अलग अलग ग्रुप बनाकर धार्मिक, देश भक्ति गानों पर नृत्य करते हुऐ प्रभु श्रीराम की सुन्दर झांकी का चित्रण किया गया । इसके पश्चात अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित अभाविप के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय कैंपस से प्रभु श्रीराम की झांकी के साथ भव्य सोभा यात्रा निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा पर जगह जगह नगरवासियों व सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जय का उद्घोष किया।
★ विधायक ने किया शोभायात्रा का स्वागत
अभाविप द्वारा नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा का प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी आत्मीयता से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा में शामिल अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करते हुए एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
Nice