★ समाज को केमिकल मुक्त बनेगा कार्यक्रम श्री गणपति
अंबिकापुर @thetarget365 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा के राष्ट्रीय कला मंच अंबिकापुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्री गणपति का पोस्टर विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण एवं समाज को केमिकल व प्रदूषण मुक्त बनाने की ओर एक पहल है।
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर समाज व पर्यावरण को केमिकल व प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक अद्भुत पहल की जा रही है। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर नगर के शासकीय तथा अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी के साथ तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को गणपति धाम महामाया पहाड़ अंबिकापुर में मूर्ति कला एवं चित्रकला में अपनी कला दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केमिकल व प्लास्टर ऑफ पेरिस से हो रहे नदी एवं तालाब में प्रदूषण रोकने के साथ-साथ बच्चों में कला का विकास करने से भी है। विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अनुकूल द्विवेदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर के सभी विद्यालयों में जाकर पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरुक और समाज से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में दो प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मिट्टी व गोबर से मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है।
कार्यक्रम श्री गणपति का आयोजन 7 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन मूर्तिकला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 7, 8, 9 सितंबर को तीन दिन प्रदर्शनी अवलोकन नगरवसियों व आमजनों के लिए खुला रहेगा। 9 सितंबर अपराहन 4 बजे पुरस्कार वितरण एवं महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन में प्रमुख रूप से प्रदेश सह मंत्री अनंत सोनी, जिला संयोजन उज्जवल तिवारी, नगर मंत्री सत्येंद्र मिश्रा रोनी, नगर सह मंत्री सृष्टि सिंह, आस्तिक सिंह, आयुष तिवारी, सिद्धार्थ यादव, लकी सिंह, आयुष चौबे, मयंक शुक्ला, रोहन मंडल, अविनाश मंडल, सूर्य दुबे, हिमांशु व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।