बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज में व्याप्त समस्याओं को लेकर महाविद्यालय का घेराव किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान तथा वाणिज्य विज्ञान के प्रोफेसर की कमी है तथा महाविद्यालय में प्रसाधन की लचर व्यवस्था है। महाविद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि हमने इस सभी समस्याओं से महाविद्यालय प्राचार्य को पहले भी अवगत कराया है परंतु इस पर उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामानुजगंज ने महाविद्यालय का घेराव किया और चेतावनी दी की अगर इन समस्याओं का निराकरण सात दिवस के अंदर नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रितिक सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र यादव, नगर मंत्री विकाश कुशवाहा, जिला एसएफएस प्रमुख आकाश तिवारी, महाविद्यालय उपाध्यक्ष परमानंद कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, अक्षय कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, अरविंद यादव, राहुल पाल, रोहित यादव, बॉबी विश्वास, दीपू यादव, शैलेश यादव, उदय यादव, अभिषेक केसरी ,राहुल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।