प्रतापपुर (thetarget365)। सात दिवस के भीतर खराब परीक्षा परिणामों में सुधार न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापपुर इकाई ने स्थानीय कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी सिंह को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिनों पूर्व स्थानीय विश्वविद्यालय ने बीए व बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। जिसमें शासकीय कालिदास महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा। कई विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र व हिंदी भाषा में शुन्य अंक दिए गए हैं जो कही से भी उचित नही है। साथ ही साथ कालिदास महाविद्यालय में बीएससी एवं बीकॉम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आगे की पीजी से संबंधित पढ़ाई करने किसी अन्य महाविद्यालय में अध्ययन करना पड़ता है। कुछ ऐसे भी विद्यार्थी कालिदास महाविद्यालय में अध्ययन करते है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने कालिदास महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम संचालन कराए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदीप यादव, विस्तारक शिवम मिश्रा, नगर मंत्री अमन गिरी, महाविद्यालय अध्यक्ष रिंकु नाविक, उपाध्यक्ष कौशिल्या, मंत्री बरत लाल, पूजा दुबे, विमला सिंह, एनिमा प्रधान, सुमन गुप्ता, आस्था पैकरा, गायत्री राजवाड़े, काजल पांडेय, ज्योति, स्नेहा श्रीवास्तव, गीता देवांगन, विकास नाविक, राज यादव, उपेन्द्र, ऋषभ, विनय टोप्पो, दयाशंकर, आशीष व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे l