बलरामपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एसीबी की टीम ने दबिश देकर सहायक ग्रेड-2 को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू ने कार्यालय के चपरासी से एरियस का पैसा रिलीज करने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग की थी। एसीबी की टीम आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार वाड्रफनगर शिक्षा विभाग के चपरासी नितेश पटेल ने एसीबी के संभागीय कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 द्वारा एरियस की राशि निकाले जाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पदस्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह पैसा रिलीज करने के नाम पर आज उससे 12 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने शिकायत की गोपनीयता से तस्दीक कर मंगलवार को कार्यालय में दबिश देकर सहायक ग्रेड 2 गौतम सिंह को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।