अंबिकापुर @thetarget365 एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए 2 पटवारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ACB की कार्यवाही अभी जारी है।
लालमाटी का पटवारी ले रहा था रिश्वत
अंबिकापुर तहसील के लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। ACB की टीम ने महुआपारा स्थित चर्च के पास उनके निवास पर यह कार्रवाई की है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
बलरामपुर में भी पटवारी गिरफ्तार
बलरामपुर जिले में भी ACB की टीम ने पटवारी हेमंत कुजुर को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसडीहा निवासी शिकायतकर्ता राजेश पटेल ने अपनी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। सीमांकन का आदेश जनवरी माह में हो चुका था, लेकिन पटवारी हेमंत कुजुर ने इसके लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता ने दो हजार रुपये एडवांस में दे दिए, फिर भी पटवारी ने कार्य नहीं किया। इस पर राजेश पटेल ने सरगुजा ACB को शिकायत दी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को ACB की टीम ने बरतीकला पहुंचकर जाल बिछाया। योजना के अनुसार, जैसे ही राजेश पटेल ने पटवारी हेमंत कुजुर को शेष 8 हजार रुपये दिए, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
ACB की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।रिश्वतखोरी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे प्रशासनिक अमले में भी हलचल देखी जा रही है।