शंकरगढ़ @thetarget365 बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार, 5 फरवरी 2025 को प्रार्थी ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी। परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 05/2025 एवं अपराध क्रमांक 21/25 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।
8 फरवरी को नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने 8 फरवरी 2025 को सुबह 9:30 बजे कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्यकांत मिंज के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 64 (1), 69 बीएनएस और पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई।
पुलिस ने मामले में आरोपी सूर्यकांत को तलब कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक रामजीत राम, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला लहरे और आरक्षक शैलेन्द्र कुजूर का विशेष योगदान रहा।