प्रतापपुर (thetarget365)। ग्राहक की तलाश में नशीले कफ सिरप की बिक्री करने प्रतापपुर की ओर आ रहे एक आरोपी को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सूरजपुर ने थाना चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं।
इसी क्रम में 28 जून को प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीला सिरप लेकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में ग्राम चमनपुर से पैदल चलते हुए शिवपुर से प्रतापपुर की ओर आ रहा है।
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम खजुरी-शिवपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपना नाम योगेन्द्र गुप्ता पिता कन्हाई साव 45 वर्ष निवासी ग्राम करी चलगली चौकी रनहत जिला बलरामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 35 सौ रुपए कीमत की 10 नग ओनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, राहुल गुप्ता, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, हरिचंद दास, विरेन्द्र कुजूर, भीमेश आर्मो व राजू एक्का सक्रिय रहे।