अंबिकापुर (thetarget365)। गांजा लेकर ग्राहक तलाश कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। युवक के पास से दो किलो गांजा जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक अपने पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर खैरबार रोड में ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम रफीक खान 19 वर्ष निवासी तकिया रोड अंबिकापुर का होना बताया है। उसकी तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। युवक के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सुभाष मिंज, आरक्षक सचितानंद कुजूर, राजेंद्र गढ़ेवाल, विजेंद्र कुजूर, आलोक गुप्ता, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, शिवमंगल सिंह शामिल रहे।