Update :
बलरामपुर @thetarget365 रामानुजगंज शहर में बुधवार को दिनदहाड़े राजेश ज्वेलर्स में हुई करोड़ों के आभूषण लूट मामले में आज तीसरे दिन भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एसपी बलरामपुर के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ पुलिस झारखंड पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त में होंगे। वारदात को झारखंड राज्य के बुकिया गैंग के सरगना मोनू सोनी व उसके साथियों ने अंजाम दिया।
राजेश ज्वेलर्स रामानुजगंज में घटना को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया उससे स्पष्ट है कि अपराधियों ने कई दिन पहले से दुकान की रेकी की है। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया। लूट की घटना के आधे घंटे बाद से ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई। यहां तक की बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल भी लुटेरों की खोजबीन करने झारखंड गए थे। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी 05 टीमें लगातार संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। परंतु छत्तीसगढ़ पुलिस एवं झारखंड पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं। जिस प्रकार से समय व्यतीत हो रहा है इससे इस बात का अंदेशा गहराने लगा है कि अपराधियों के द्वारा सोना को गला दिया गया होगा एवं उसे खपाने की पूरी कोशिश की जा रही रही होगी। यदि जल्द से जल्द अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाती है तो ऐसे में सोना बरामद करना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा। आरोपियों की तलाश में छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन टीम झारखंड जारी है, वहीं कुछ टीम झारखंड में ही स्थाई रूप से रह कर खोजबीन में लगी हुई है।
गैंग के सरगना मोनू ने दिखाई थी बर्बरता
आभूषण दुकान में लूट के दौरान गैंग के सरगना मोनू सोनी ने बर्बरता दिखलाई थी। उसके द्वारा ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक के साथ मारपीट की घटना की गई। मोनू सोनी का भाई सोनू सोनी एक लूट कांड के मामले में रांची जेल में बंद है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोनू सोनी के माता-पिता से पूछताछ की लेकिन उनका कहना है कि वह पिछले 02 वर्षों से घर नहीं आया है।
घटनाक्रम को शातिराना तरीके से दिया गया अंजाम
लूट कांड को बहुत ही शातिर तरीके से लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया है। डकैती के लिए दुकान में घुसे युवकों ने घुसते ही दहशत पैदा किया। और सिर्फ 15 मिनट के अंदर सोना समेट कर फुर्ती के साथ नगर के सबसे व्यस्तम मार्ग से होते हुए फरार हो गए।
संबंधित खबरें पढ़ें..