प्रतापपुर (सूरजपुर)। खड़गवां चौकी पुलिस ने गांव में खुलेआम तलवार लहराकर लोगो को डराने धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। 22 जनवरी को खड़गवां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बोझा के मेन रोड पर संतोष मिश्रा हाथों में तलवार लेकर लहराते हुए आम लोगों को धमकी देकर भयभीत कर रहा है।
सूचना पर खड़गवां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां संतोष मिश्रा पिता परषोत्तम मिश्रा 42 वर्ष ग्राम बोझा हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराते धमकाते मिला जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और तलवार जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेंद्र जायसवाल, एएसआई कृष्ण सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक राकेश सिदार, विरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अंजना एक्का व सैनिक विकास सिंह सक्रिय रहे।