★ पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मार्गो में सुगम यातायात की व्यवस्था प्रदान करने अभियान चलाकर की कार्यवाही
★ टीम ने घड़ी चौक से देवीगंज रोड, महामाया चौक से थाना चौक, सदर रोड़ से जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक की कार्यवाही
★ कार्यवाही में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर रखे गए सामानों, स्टेंडी, फ्लेक्स, बैनर पोस्टर जप्त करते हुए असंवैधानिक पार्किंग पर की गई चालानी कार्यवाही
अंबिकापुर @thetarget365 शहर में त्यौहारों के सीजन में लगने वाले जाम से आम नागरिकों को निजात दिलाने पुलिस व निगम ने सोमवार को संयुक्त कार्यवाही की। शहर में लगातार जाम की स्थिति से नागरिकों में आक्रोश भी पनप रहा था जिसे देखते हुए यह कार्यवाही की गई।
समस्या को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कारको को चिन्हांकित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नगर निगम, सरगुजा पुलिस एवं व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे आमनागरिकों को जाम मुक्त सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दो दिनों तक शहर मे अनाउंस करवाकर सड़को के फुटपाथ पर रखे सामानो को हटाने की समझाईश दी गई थी।
आवश्यक समझाईश के बाद सोमवार को यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा घड़ी चौक से सख्ती से कार्यवाही की शुरुवात की गई। उक्त कार्यवाही घड़ी चौक से शुरू होकर देवीगंज रोड होते हुए संगम चौक, महामाया चौक होते हुए स्कूल रोड़ से थाना चौक तक पुनः महामाया चौक से सदर रोड़ होते जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक की गई।
सुगम यातायात अभियान के तहत मुख्य सड़को के फुटपाथ पर दुकानों का सामान रखने वाले संचालकों पर एवं प्रमुख मार्गो मे चारपाहिया एवं दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्यवाही कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स की जप्ती की गई।
साथ ही यातायात के नियमो का उल्लंघन कर असवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई हैं। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, शहर के अन्य प्रमुख मार्गो पर भी लगातार कार्यवाही जारी रखी जायगी। जिससे आमनागरिकों को यातायात की सुगम व्यवस्था प्राप्त हो।
कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, नगर निगम से अखिलेश पाण्डेय, चन्दन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, विजय कश्यप एवं यातायात शाखा के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।