उदयपुर @thetarget365 : सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय के ग्राम साल्ही के ग्राउंड में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जिसमें रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टरों ने शिविर में पहुँचे मरीजों का इलाज कर परामर्श दिया।
सुबह 11 बजे से ही ग्राम साल्ही के मैदान में पंडाल लगाकर हृदय रोग मस्तिक रोग एवं जनरल मेडिसिन का निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर ईसीजी, बीपी, शुगर का जांच कर निःशुल्क परामर्श शिविर में मरीजों को जनरल मेडिसिन भी दिया गया।
कैंप में सैकड़ो महिला पुरुष मरीजों ने अदानी फाउंडेशन व रामकृष्ण केयर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान शिविर में पहुंच कर लाभ उठाया है।
शिविर में मुख्यतः डॉक्टरों के द्वारा हृदय रोग से संबंधित मस्तिक रोग, मिर्गी, माइग्रेन होना, ब्रेन ट्यूमर और अन्य हाइपर बीमारियों के जांच उपरांत मरीजों को सलाह दिया गया।