अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रत्याशी सुश्री शशि सिंह के पक्ष में प्रचार और संगठनात्मक गतिविधियों को और विस्तार देने सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ बलरामपुर जिले के सामरी और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया।
दौरे की शुरुआत में स्टार प्रचारक शफी अहमद ने राजपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। इस दौरान राजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी मौजूद थे। शफी अहमद ने उनसे प्रचार प्रसार विशेष तौर पर कांग्रेस की गारंटी कार्ड और महालक्ष्मी योजना के फार्म वितरण के स्थिति की जानकारी ली। इसके उपरांत शंकरगढ, कुसमी, चांदो और बलरामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकें क्रमवार हुई। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि महालक्ष्मी फार्म और गारंटी कार्ड को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। हजारो की संख्या में इन फार्मो का वितरण होने की जानकारी मिली है। आज के दौरे में शफी एवं आदित्येश्वर ने राजपुर, शंकरगण, कुसमी, चांदो और बलरामपुर के कई गांवों में जनसंवाद भी किया। इस दौरान कई महिलाओं ने उनके माध्यम से महालक्ष्मी योजना का फार्म भी भरा। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम, बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी भी साथ थे।