★ शिकायत हेतु मोबाइल नंबर 626676 6273 जारी
अंबिकापुर। नगर के कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छठवीं की छात्रा अर्चिषा सिन्हा के आत्महत्या के बाद प्रशासन जागा है। सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान पर प्राप्त विद्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यकतानुरूप आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए जाने हेतु निरीक्षण समिति का गठन कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने किया है।
निरीक्षण समिति का अध्यक्ष सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार को बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे समिति के सचिव बनाए गए हैं। अंबिकापुर के एसडीएम फागेश सिन्हा, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक व राजीव गांधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा रिजवानउल्ला, नईदुनिया समाचार पत्र सरगुजा के ब्यूरोचीफ अनंगपाल दीक्षित, अधिवक्ता अभिषेक शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश एक्का, अंबेडकर कालेज के मनोचिकित्सक डा संदीप टी, डा ममता लकड़ा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा विभाग रविशंकर पांडेय, सामाजिक क्षेत्र से श्रीमती सपना व संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है।
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदिपान के द्वारा बनाई गई समिति के द्वारा हर दो माह में एक बार सभी विद्यालयों का समिति के सदस्य निरीक्षण करेंगे। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के एक बालक एवं एक बालिका से विद्यालय के संचालन एवं अध्ययन-अध्यापन से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। विद्यालय की एक महिला एवं एक पुरुष पालक से विद्यालय की समस्त गतिविधियों एवं अध्ययन व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेंगे। विद्यालय में संधारित शिकायत पेटी इसी समिति के समक्ष खोली जाएगी एवं इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। विद्यालय निरीक्षण समिति विद्यालय की समस्त व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था ,सीसीटीवी, शौचालय की व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्था का निरीक्षण करेगी। कलेक्टर के द्वारा समय-समय दिए जाने वाले निर्देशों का भी निर्वहन यह समिति करेगी। विद्यालय संचालक से संबंधित शिकायत हेतु मोबाइल नंबर 626676 6273 जारी किया जा रहा है जिस पर पालक, विद्यार्थी अपनी समस्याओं को फोन कर या मैसेज द्वारा दर्ज करा सकते हैं। समिति इन प्राप्त शिकायतों को संकलित कर कलेक्टर को सौंपेंगी। सभी निजी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आरबीएस की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है या नहीं इसकी जांच कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा।