प्रतापपुर (सूरजपुर)। नए बस स्टैंड में स्थित शासकीय शराब दुकान से एक ग्राहक द्वारा खरीदी गई शराब की 5 सौ एमएल की बोतल में दो चिटियां मरी हुई पाई गई हैं। इससे पूर्व में भी इसी शराब दुकान में मिलावट कर शराब बेचने का मामला प्रकाश में आ चुका है। मिलावटखोरी से परेशान ग्राहक कई बार आबकारी विभाग व प्रशासन से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं पर न तो आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करता है और न प्रशासन। और अब इस शराब दुकान से खरीदी गई शराब की बोतल में मरी हुई चिटियों का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो में इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
मामला यह है कि यहां की अंग्रेजी शराब दुकान से एक व्यक्ति ने रॉयल चैलेंज ब्रांड की एक सील पैक अंग्रेजी शराब की 5 सौ एमएल की बोतल खरीदी। जिसमें दो चिटियां मरी हुई हालत में तैरती हुई पाई गई। जानकारी मिलते ही शराब प्रेमियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की बोतल में मरी हुई चिटियां मिलने से यह साबित हो जाता है कि यहां मिलावट कर शराब बेचने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। लंबे समय से मिलावटी शराब बेची जा रही है। यह भी आरोप लग रहे हैं कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से छत्तीसगढ़ के कई सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लाकर प्रतापपुर की शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान में खपाई जा रही है।
आबकारी विभाग को स्वयं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा संभालने के बावजूद आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज न आते हुए मिलावटी व अन्य प्रदेशों से लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब को शासकीय शराब दुकानों में विक्रय कराकर शासन के राजस्व को रोजाना लाखों रुपए का का चूना लगाने के काम को अंजाम दे रहे हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि यहां की शराब दुकान में शासकीय दर से भी अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। शराब की बोतल में पाई गई मरी हुई चिटियों के विषय को लेकर अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
यदि ऐसा है तो यह मामला काफी गंभीर है इसकी जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप वर्मा
आबकारी विभाग प्रभारी सूरजपुर