★ मंच पर सांसद चिन्तामणि थे मौजूद, विधायक बोलीं पहले जैसा नहीं चलेगा
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग के सामरी विधानसभा से विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शांत और सरल स्वभाव की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को पहली बार अधिकारियों पर नाराजगी जताते देखा और सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में करोड़ों के विकास और निर्माण कार्यों के भूमिपूजन तथा लोकार्पण कार्यक्रम में विभागीय तौर पर आमंत्रण नहीं मिलने से विधायक नाराज थीं। आयोजन में मंच पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी नजर आ रहे हैं। चिंतामणि महाराज पहले सामरी क्षेत्र से ही कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे। वीडियो में विधायक यह कहती हैं कि “पहले की सरकार में जैसा चलता था अब वैसा नहीं चलेगा।”
देखें वायरल वीडियो 👇
बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का यह वीडियो बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक का है। कुसमी में 04 करोड़ से अधिक के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह वीडियो इसी कार्यक्रम का है। पहली बार विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, अधिकारियों पर नाराजगी जता रही हैं। विधायक के संबोधन से पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के विकास और निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम था लेकिन इन दोनों विभागों के अधिकारियों ने विधायक को कार्यक्रम आयोजन की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी थी। एसडीएम कुसमी की ओर से मिली सूचना के बाद विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। उद्बोधन के दौरान नाराज विधायक उद्धेश्वरी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने इतने बड़े कार्यक्रम की सूचना तक उन्हें नहीं दी। सामरी विधानसभा में प्रोटोकाल के हिसाब से विधायक को सूचना मिलनी चाहिए थी। एसडीएम कुसमी ने जरूर उन्हें कार्यक्रम की सूचना देकर आमंत्रित किया लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं देने पर विधायक बिफर पड़ी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहले की सरकार में जैसा चलता था अब वैसा नहीं चलेगा। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी। जब विधायक अपना संबोधन दे रही थी, उस दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भी मंच पर ही उपस्थित थे।
विधायक की अधिकारियों को नसीहत-जनता के हितों का रखें ख्याल
विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी जनता के हितों का ख्याल रखने की नसीहत दी। उन्होंने एसडीएम कुसमी तथा पुलिस अधिकारियों से कहा, दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जाना चाहिए। ग्रामीणों को बार-बार किसी मांग अथवा समस्या को लेकर मुख्यालय कुसमी तक आना ना पड़े इसका ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग के एसडीएम को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में प्राथमिकता से निर्णय लेने का निर्देश दिया।