विश्व में शांति, भाईचारा व अमन का माहौल रहे- शफी अहमद
अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर के सत्तीपारा ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। सभी ने नमाज अदा के बाद एक दूसरे से गले मिलते हुए ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व रहता है। इस दिन लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं।
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बताया कि यह त्यौहार बेहद खास होता है। जिसमें साल में एक बार इस त्यौहार को बहुत से धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार में एक दूसरे से गले मिलकर गिला शिकवा दूर करते हैं। श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि पूरे विश्व में शांति रहे और भाईचारा व अमन का माहौल रहे। कभी किसी में आपसी मतभेद ना हो। आपस में मोहब्बत खूब रहे और इस देश के साथ हम विश्व को मजबूत करें।
ईद मिलन समारोह का आयोजन
शहर में कई जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में नगर के मोमिनपुरा में शाम को ईद मिलन समारोह का बड़ा आयोजन है। यह आयोजन वर्षों से हो रहा है। दोपहर दो बजे से छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा नगर के इंद्र वाटिका महामाया रोड में आयोजन किया गया है।