अंबिकापुर@thetarget365 : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लखनपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा लगातार दबाव बनाकर 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी, जिससे परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया।
जानकारी अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र के जुड़वानी निवासी आशीष मिंज ने अपने घर के पास आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। यह घटना उस वक्त हुई जब थाने में पूछताछ के बाद वह घर लौटा था। बताया जा रहा है कि आशीष को प्रधान आरक्षक द्वारा थाने बुलाकर ऊपर के कमरे में पूछताछ की गई थी।
गौरतलब है कि नवंबर 2024 में आशीष मिंज के घर में एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस घटना के बाद आशीष ने भी कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया और घर लौट आया।
मृतक की मां का आरोप है कि किशोरी की आत्महत्या के मामले को दबाने के लिए प्रधान आरक्षक लगातार आशीष और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था और 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इस संबंध में पहले भी लखनपुर के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी से लिखित शिकायत की गई थी।
फिलहाल युवक की आत्महत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है। परिजन ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।