सूरजपुर @thetarget365 प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर की एक युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, सविता बखला (22) का पिछले छह वर्षों से गांव के ही राजेश लकड़ा (24) के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने आपस में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन राजेश के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे।
1 जनवरी को राजेश लकड़ा के घर रिश्ता तय करने के लिए मेहमान आए थे। इस पर राजेश ने सविता को बताया कि वह किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है। 25 जनवरी को सविता और राजेश के बीच इस मुद्दे पर विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद सविता ने जहर खा लिया।
अस्पताल में पांच दिन चला इलाज, फिर तोड़ा दम
परिजनों ने सविता को पहले प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर मिशन अस्पताल में पांच दिनों तक इलाज चला, लेकिन बीती रात उसकी मौत हो गई।
मिशन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। मृतका के पिता शंकर बखला ने बताया कि उन्हें प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।