@thetarget365 : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “एकतरफा संबंध नहीं रखे जा सकते।” उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था, “भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।” 22 अप्रैल को पहलगांव की बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना वरिष्ठ गीतकार को झकझोर कर रख देती है। जावेद अख्तर ने हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होकर भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।
वरिष्ठ कलाकार का सीधा सवाल है, “पाकिस्तान बार-बार ऐसी आतंकवादी घटनाओं की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। ये आतंकवादी कहां से आते हैं? जर्मनी से नहीं। क्योंकि वह हमारा पड़ोसी देश नहीं है। पहलगांव में जो कुछ भी हुआ, उससे वहां का माहौल अशांत रहेगा। क्योंकि जब ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं, तो कहीं भी शांति कायम नहीं रह सकती। हर साल ऐसी कोई न कोई दुखद घटना हो ही जाती है।” जावेद ने कहा, “चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, जब भी वे भारत में सत्ता में रहे हैं, उन्होंने कश्मीर में शांति बहाल करने की कोशिश की है। यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी भी पाकिस्तान गए थे। लेकिन उन्होंने क्या किया? शिष्टाचार दिखाना तो दूर, उन्होंने कारगिल युद्ध शुरू करके हमारा अपमान किया। क्या पाकिस्तान इसी को दोस्ती कहता है?”
जावेद ने कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान के रुख की भी कड़ी आलोचना की और कहा, “मैं उनके बारे में और क्या कह सकता हूं? उन्होंने अपने ही शहीद सैनिकों के शवों को लेने से भी इनकार कर दिया। आज भी मुझे लगता है कि 99 प्रतिशत कश्मीरी भारत के प्रति वफ़ादार हैं। मुझे उम्मीद है कि पहलगांव की घटना में भारत सरकार उन्हें करारा जवाब देगी। पाकिस्तानी सरकार को साफ-साफ बता देना चाहिए कि हम अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तानी सेना प्रमुख पागल है। उसे कोई अक्ल नहीं है। पहलगांव हमले के बाद उनकी नज़र मुंबई पर भी है।”
कुछ दिन पहले जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा था, “संबंधों और सम्मान का मुद्दा हमेशा एकतरफा रहा है। जब नुसरत फतेह अली खान, गुलाम अली, नूरजहां भारत आए तो हमने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया। फिर फैज अहमद फैज आए। वे इस उपमहाद्वीप के महान कवि हैं। हालांकि वे असल में पाकिस्तान के निवासी हैं, लेकिन जब वे अटल बिहारी वाजपेयी के शासन के दौरान भारत आए तो सरकार ने उन्हें राष्ट्राध्यक्ष का सम्मान दिया। यह सम्मान कभी नहीं दिया गया! महान पाकिस्तानी कवियों ने लता मंगेशकर के गीतों के लिए लिखा। साठ और सत्तर के दशक में लताजी भारत और पाकिस्तान दोनों में सबसे लोकप्रिय कलाकार थीं, लेकिन उनका कोई भी गाना पाकिस्तान में क्यों नहीं रिकॉर्ड किया गया? इस संबंध में मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने लता मंगेशकर को बहुत प्यार दिया।”