अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिला मुख्यालय में वन विभाग ने अवैध रूप से संग्रहित लकड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए करीब 15 से 20 लाख रुपए मूल्य की साल की लकड़ी जप्त की।
रविवार की कार्यवाही
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने गंगापुर स्थित मेसर्स राम प्रसाद अग्रवाल आरा मिल पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने आरा मिल से साल के 5 लठ्ठे, जो एक पिकअप वाहन में लदे थे, जब्त कर लिए। कार्यवाही के बाद आरा मिल को सील कर दिया गया।
सोमवार को फिर हुई कार्यवाही
अगले दिन वन विभाग को फिर से मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि उसी आरा मिल के पास स्थित गोदाम में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में साल की लकड़ी जमा की गई है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोदाम की जांच की, जहां भारी मात्रा में लकड़ी मिली। जप्त की गई साल लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 15 से 20 लाख रुपए बताया गया है।
आरा मिल की लाइसेंस रद्द करने की तैयारी
फिलहाल वन विभाग ने गोदाम को सील कर दिया है और आरा मिल का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध लकड़ी के भंडारण और व्यापार पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।