★ विकास खंड के 54 गांव के 8 मण्डल से सैकड़ों रामभक्त हुए शामिल
बतौली (सरगुजा)। नगर में आज रविवार को दोपहर 2 बजे से अयोध्या से आये अक्षत कलश का माँ गायत्री शक्ति पीठ में पूजन अर्चन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई।
माँ गायत्री शक्ति पीठ में रविवार को प्रातः से ही उत्सव का माहौल था। हवन एवम पूजन के बाद अयोध्या से आये 9 अक्षत कलश का पूजन प्रारम्भ हुआ। पूजन के पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा के बाद 9 अक्षत कलश की पूजन अर्चना प्रारम्भ हुई। पूजन अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई जो बतौली नगर से होते हुए स्वयं प्रकट हनुमान मंदिर भटको पहुंची। यहां पर पूजन पश्चात बतौली विकास खंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक के 8 मंडलों के लिए अक्षत कलश सौंप कर रवाना किया गया।
शोभा यात्रा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विशेष व्यवस्था की थी। श्रीराम, माता सीता सहित श्री लक्ष्मण और हनुमानजी की प्रतिमा रथ मे स्थापित किया गया था। शोभा यात्रा के लिए सजाए गए रथ में ही 9 अक्षत कलश को स्थापित किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता (मंटू), गुलाब गोयल, हवरी दास के साथ क्षेत्र के अन्य रामभक्तों का प्रयास रहा।