अंबिकापुर @thetarget365 राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक द्वितीय वर्ष का छात्र था, जो बिलासपुर के मुंगेली जिले का निवासी है। छात्र के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट अब तक बरामद नहीं हुआ। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र विवेक अनंत पिता सतानन्द अनंत 22 वर्ष निवासी डांडग़ांव मुंगेली बिलासपुर का फांसी पर लटका शव मिला। सुबह से उसका कमरा नम्बर 36 अंदर से बंद था।
करीब 10 बजे के आसपास जब उसके दोस्तों ने उसकी खोज-खबर ली तो पता चला कि विवेक अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला है। जिसके बाद साथी कुछ छात्र व दोस्त विवेक के कमरे के पास पहुंचे और खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन विवेक ने कोई जबाब नहीं दिया। जिसके बाद छात्रों ने खिड़की से देखा तो विवेक फांसी में लटका हुआ दिखाई दिया।
आनन-फानन में छात्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर विवेक को फांसी से उतारा और तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। कालेज के ही छात्र ने बताया कि मृतक विवेक को जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था तब तक वह जीवित था लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड दिया। उन्होंने ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या करने का कारण उन्हें नहीं पता ना ही कभी उसने दोस्तों को इस बारे में जिक्र ही किया।
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पीएम किया जाएगा। फिलहाल जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा करने की बात पुलिस कह रही है।
यह खबर भी पढ़ें..
चर्चित रीना गिरी हत्याकांड का खुलासा : ससुराल वालों सहित चार आरोपी गिरफ्तार